भजन संहिता 76:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 दृढ़ मनवाले लुट गए, और भारी नींद में पड़े हैं; और शूरवीरों में से किसी का हाथ न चला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 उन सैनिकों ने सोचा की वे बलशाली है। किन्तु वे अब रणक्षेत्रों में मरे पड़े हैं। उनके शव जो कुछ भी उनके साथ था, उस सब कुछ के रहित पड़े हैं। उन बलशाली सैनिकों में कोई ऐसा नहीं था, जो आप स्वयं की रक्षा कर पाता। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 दृढ़ मन वाले लुट गए, और भरी नींद में पड़े हैं; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 वीर हृदय स्वयं लुट गए; वे चिर निद्रा में डूब गए; सैनिक अपने हाथ चलाने में असमर्थ थे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 निडर मनवाले लुट गए, और गहरी नींद में पड़े हैं; शूरवीरों में से कोई भी अपना हाथ न चला सका। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 शूरवीरों से सब कुछ छीन लिया गया, वे चिर-निद्रा में समा गए; एक भी योद्धा में इतना सामर्थ्य शेष न रहा कि इसे रोक पाए. अध्याय देखें |