Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 7:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 देख, दुष्‍ट को अनर्थ काम की पीड़ाएँ हो रही हैं, उसको उत्पात का गर्भ है, और उससे झूठ का जन्म हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 कुछ ऐसे लोग होते हैं जो सदा कुकर्मों की योजना बनाते रहते हैं। ऐसे ही लोग गुप्त षड़यन्त्र रचते हैं, और मिथ्या बोलते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 देख दुष्ट को अनर्थ काम की पीड़ाएं हो रही हैं, उसको उत्पात का गर्भ है, और उससे झूठ उत्पन्न हुआ। उसने गड़हा खोदकर उसे गहिरा किया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 देखो, दुष्‍ट ने गर्भ धारण किया; उसे दुष्‍कर्म का गर्भ है, और उससे झूठ का जन्‍म हुआ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 देख, दुष्‍ट को अनर्थ कार्य की प्रसव-पीड़ा हो रही है, उसके गर्भ में उत्पात है, और उससे झूठ का जन्म हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 दुष्ट जन विनाश की योजनाओं को अपने गर्भ में धारण किए हुए हैं, वे झूठ का जन्म देते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 7:14
6 क्रॉस रेफरेंस  

उनको उपद्रव का गर्भ रहता, और वे अनर्थ को जन्म देते हैं : और वे अपने अन्त:करण में छल की बातें गढ़ते हैं।”


फिर अभिलाषा गर्भवती होकर पाप को जनती है और पाप जब बढ़ जाता है तो मृत्यु को उत्पन्न करता है।


तुम में सूखी घास का गर्भ ठहरेगा, तुम से भूसी उत्पन्न होगी; तुम्हारी साँस आग है जो तुम्हें भस्म करेगी।


दुष्‍ट जन जीवन भर पीड़ा से तड़पता है, और बलात्कारी के वर्षों की गिनती ठहराई हुई है।


“ ‘मैं उन पर विपत्ति पर विपत्ति भेजूँगा; और उन पर मैं अपने सब तीरों को छोड़ूँगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों