भजन संहिता 68:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 मिस्र से अधिकारी आएँगे; कूशी अपने हाथों को परमेश्वर की ओर फुर्ती से फैलाएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 तू उनसे मिस्र से धन मँगवा ले। हे परमेश्वर, तू अपने धन कूश से मँगवा ले। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 मिस्त्र से रईस आएंगे; कूशी अपने हाथों को परमेश्वर की ओर फुर्ती से फैलाएंगे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 सामन्त मिस्र देश से आएंगे, कूश देश के लोग परमेश्वर की ओर अविलम्ब हाथ जोड़ेंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 मिस्र से अधिकारी आएँगे; कूशी अपने हाथों को परमेश्वर की ओर फैलाएँगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 मिस्र देश से राजदूत आएंगे; तथा कूश देश परमेश्वर के सामने समर्पित हो जाएगा. अध्याय देखें |
यहोवा यों कहता है, “मिस्रियों की कमाई और कूशियों के व्यापार का लाभ और सबाई लोग जो डील–डौलवाले हैं, तेरे पास चले आएँगे, और तेरे ही हो जाएँगे, वे तेरे पीछे पीछे चलेंगे, वे साँकलों में बँधे हुए चले आएँगे और तेरे सामने दण्डवत् कर तुझ से विनती करके कहेंगे, ‘निश्चय परमेश्वर तेरे ही साथ है और दूसरा कोई नहीं; उसके सिवाय कोई और परमेश्वर नहीं।’ ”
मैं उनमें एक चिह्न प्रगट करूँगा; और उनके बचे हुओं को मैं उन जातियों के पास भेजूँगा जिन्होंने न तो मेरा समाचार सुना है और न मेरी महिमा देखी है, अर्थात् तर्शीशियों और धनुर्धारी पूलियों और लूदियों के पास, और तबलियों और यूनानियों और दूर द्वीपवासियों के पास भी भेज दूँगा और वे जाति जाति में मेरी महिमा का वर्णन करेंगे।