भजन संहिता 67:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 राज्य राज्य के लोग आनन्द करें, और जयजयकार करें, क्योंकि तू देश देश के लोगों का न्याय धर्म से करेगा, और पृथ्वी के राज्य राज्य के लोगों की अगुवाई करेगा। (सेला) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 सभी राष्ट्र आनन्द मनावें और आनन्दिन हो! क्योंकि तू लोगों का न्याय निष्पक्ष करता। और हर राष्ट्र पर तेरा शासन है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 राज्य राज्य के लोग आनन्द करें, और जयजयकार करें, क्योंकि तू देश देश के लोंगों का न्याय धर्म से करेगा, और पृथ्वी के राज्य राज्य के लोगों की अगुवाई करेगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 जातियाँ आनन्दित हो जयजयकार करें; क्योंकि तू निष्पक्षता से लोगों का न्याय, और पृथ्वी पर जातियों का मार्ग-दर्शन करता है। सेलाह अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 राज्य-राज्य के लोग आनंदित हों, और जय जयकार करें, क्योंकि तू देश-देश के लोगों का न्याय धार्मिकता से करेगा; और तू पृथ्वी के राज्य-राज्य के लोगों की अगुवाई करेगा। सेला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 हर एक राष्ट्र उल्लसित होकर हर्षोल्लास में गाने लगे, क्योंकि आपका न्याय सभी के लिए खरा है और आप पृथ्वी के हर एक राष्ट्र की अगुवाई करते हैं. अध्याय देखें |