भजन संहिता 6:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 मेरी आँखें शोक से बैठी जाती हैं, और मेरे सब सतानेवालों के कारण वे धुँधला गई हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 मेरे शत्रुओं ने मुझे बहुतेरे दु:ख दिये। इसने मुझे शोकाकुल और बहुत दु:खी कर डाला और अब मेरी आँखें रोने बिलखने से थकी हारी, दुर्बल हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 मेरी आंखें शोक से बैठी जाती हैं, और मेरे सब सताने वालों के कारण वे धुन्धला गई हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 मेरी आंखें शोक से धुंधली होने लगी हैं, मेरे बैरियों के कारण वे कमजोर हो गई हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 शोक से मेरी आँखें सूज गई हैं, और मेरे सब सतानेवालों के कारण वे धुँधला गई हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 शोक से मेरी आंखें निस्तेज हो गई हैं; मेरे शत्रुओं के कारण मेरी आंखें क्षीण हो चुकी हैं. अध्याय देखें |