Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 6:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 क्योंकि मृत्यु के बाद तेरा स्मरण नहीं होता; अधोलोक में कौन तेरा धन्यवाद करेगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 मरे हुए लोग तुझे अपनी कब्रों के बीच याद नहीं करते हैं। मृत्यु के देश में वे तेरी प्रशंसा नहीं करते हैं। अतःमुझको चँगा कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 क्योंकि मृत्यु के बाद तेरा स्मरण नहीं होता; अधोलोक में कौन तेरा धन्यवाद करेगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 क्‍योंकि मृत्‍यु की स्‍थिति में तेरा स्‍मरण करना संभव नहीं; कौन व्यक्‍ति मृतक लोक में तेरी स्‍तुति कर सकता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 क्योंकि मृत्यु के बाद कोई तुझे स्मरण नहीं करता; अधोलोक में कौन तेरा धन्यवाद करेगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 क्योंकि मृत अवस्था में आपका स्मरण करना संभव नहीं. अधोलोक में कौन आपका स्तवन कर सकता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 6:5
9 क्रॉस रेफरेंस  

मृतक जितने चुपचाप पड़े हैं, वे तो याह की स्तुति नहीं कर सकते,


जो काम तुझे मिले उसे अपनी शक्‍ति भर करना, क्योंकि अधोलोक में जहाँ तू जानेवाला है, न काम न युक्‍ति न ज्ञान और न बुद्धि है।


जब मैं क़ब्र में चला जाऊँगा तब मेरे लहू से क्या लाभ होगा? क्या मिट्टी तेरा धन्यवाद कर सकती है? क्या वह तेरी सच्‍चाई का प्रचार कर सकती है?


मैं न मरूँगा वरन् जीवित रहूँगा, और परमेश्‍वर के कामों का वर्णन करता रहूँगा।


जिसने मुझे भेजा है, हमें उसके काम दिन ही दिन में करना अवश्य है; वह रात आनेवाली है जिसमें कोई काम नहीं कर सकता।


हे यहोवा, लौट आ! कब तक? और अपने दासों पर तरख खा!


तब मैं ने यहोवा से प्रार्थना की, “हे यहोवा, विनती सुनकर मेरे प्राण को बचा ले!”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों