भजन संहिता 59:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 वे मुझ निर्दोष पर दौड़े, दौड़कर लड़ने को तैयार हो जाते हैं। मुझ से मिलने के लिये जाग उठ, और यह देख! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 वे मेरे पीछे पड़े हैं, किन्तु मैंने कोई भी बुरा काम नहीं किया है। हे यहोवा, आ! तू स्वयं अपने आप देख ले! अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 वह मुझ निर्दोष पर दौड़ें, दौड़कर लड़ने को तैयार हो जाते हैं॥ मुझ से मिलने के लिये जाग उठ, और यह देख! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मेरा कोई दोष नहीं, तोभी वे धावा करते हैं; वे लड़ने को तैयार रहते हैं। मेरी पुकार पर जाग; आ, और यह देख। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 मैं निर्दोष हूँ, पर वे तुरंत मुझसे लड़ने को तैयार हो जाते हैं। मेरी सहायता के लिए जाग और यह देख! अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 मुझसे कोई भूल भी नहीं हुई, फिर भी वे आक्रमण के लिए तत्पर हैं. मेरी दुर्गति पर दृष्टि कर, मेरी सहायता के लिए आ जाइए! अध्याय देखें |