भजन संहिता 54:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 क्योंकि परदेशी मेरे विरुद्ध उठे हैं, और कुकर्मी मेरे प्राण के ग्राहक हुए हैं; उन्होंने परमेश्वर को अपने सम्मुख नहीं जाना। (सेला) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 अजनबी लोग मेरे विरूद्ध उठ खड़े हुए और बलशाली लोग मुझे मारने का जतन कर रहे हैं। हे परमेश्वर, ऐसे ये लोग तेरे विषय में सोचते भी नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 क्योंकि परदेशी मेरे विरुद्ध उठे हैं, और बलात्कारी मेरे प्राण के ग्राहक हुए हैं; उन्होंने परमेश्वर को अपने सम्मुख नहीं जाना॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 विदेशी मेरे विरुद्ध खड़े हुए हैं; आतंकवादी मेरे प्राण के पीछे पड़े हैं; वे परमेश्वर को अपने सम्मुख नहीं रखते हैं। सेलाह अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 क्योंकि परदेशी मेरे विरुद्ध उठ खड़े हुए हैं, और निर्दयी मनुष्य मेरे प्राण के पीछे पड़े हैं। वे परमेश्वर को अपने सम्मुख नहीं रखते। सेला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 ऐसे अपरिचित पुरुषों ने मुझ पर आक्रमण कर दिया है; कुकर्मी पुरुष अब मेरे प्राण के प्यासे हो गए हैं, जिनके हृदय में आपके प्रति कोई श्रद्धा नहीं है. अध्याय देखें |