भजन संहिता 51:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 तब तू धर्म के बलिदानों से अर्थात् सर्वांग पशुओं के होमबलि से प्रसन्न होगा; तब लोग तेरी वेदी पर बैल चढ़ाएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 तू उत्तम बलियों का और सम्पूर्ण होमबलियों का आनन्द लेगा। लोग फिर से तेरी वेदी पर बैलों की बलियाँ चढ़ायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 तब तू धर्म के बलिदानों से अर्थात सर्वांग पशुओं के होमबलि से प्रसन्न होगा; तब लोग तेरी वेदी पर बैल चढ़ाएंगे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 तब तू विधि-सम्मत बलिदानों से, अग्निबलि और पूर्ण अग्निबलि से प्रसन्न होगा। तब लोग तेरी वेदी पर सांड़ों को चढ़ाएंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 तब तू धार्मिकता के बलिदानों, अर्थात् होमबलि तथा पूर्ण होमबलि से आनंदित होगा; और तेरी वेदी पर बैल चढ़ाए जाएँगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 तब धर्मी की अग्निबलि तथा सर्वांग पशुबलि अर्पण से आप प्रसन्न होंगे; और आपकी वेदी पर बैल अर्पित किए जाएंगे. अध्याय देखें |