भजन संहिता 48:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 उसकी शहरपनाह पर दृष्टि लगाओ, उसके महलों को ध्यान से देखो; जिससे कि तुम आनेवाली पीढ़ी के लोगों से इस बात का वर्णन कर सको। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 ऊँचे प्राचीरों को देखो। सिय्योन के महलों को सराहो। तभी तुम आने वाली पीढ़ी से इसका बखान कर सकोगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 उसकी शहरपनाह पर दृष्टि लगाओ, उसके महलों को ध्यान से देखो; जिस से कि तुम आने वाली पीढ़ी के लोगों से इस बात का वर्णन कर सको। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 उसके परकोटों पर ध्यान दो। उसके गढ़ों में विचरण करो, जिससे तुम आगमी पीढ़ी को यह बता सको : अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 उसकी शहरपनाह पर दृष्टि लगाओ, उसके महलों को ध्यान से देखो ताकि तुम आने वाली पीढ़ी से इसका वर्णन कर सको। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 उसकी शहरपनाह पर दृष्टि लगाओ, उसके महलों का भ्रमण करो, कि तत्पश्चात तुम अगली पीढ़ी को इनके विषय में बता सको. अध्याय देखें |