Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 45:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 तेरे पितरों के स्थान पर तेरे पुत्र होंगे; जिनको तू सारी पृथ्वी पर हाकिम ठहराएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 राजा, तेरे बाद तेरे पुत्र शासक होंगे। तू उन्हें समूचे धरती का राजा बनाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 तेरे पितरों के स्थान पर तेरे पुत्र होंगे; जिन को तू सारी पृथ्वी पर हाकिम ठहराएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 आपके पूर्वजों के स्‍थान पर आपके पुत्र शासक होंगे; आप उनको समस्‍त पृथ्‍वी पर सामन्‍त नियुक्‍त करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 तेरे पूर्वजों के स्थान पर तेरे पुत्र होंगे; तू उन्हें समस्त पृथ्वी पर शासक ठहराएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 आपके पुत्र पूर्वजों के स्थान पर होंगे; आप उन्हें समस्त देश के शासक बना देंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 45:16
12 क्रॉस रेफरेंस  

एक वंश उसकी सेवा करेगा; दूसरी पीढ़ी से प्रभु का वर्णन किया जाएगा।


और जिस किसी ने घरों, या भाइयों, या बहिनों, या पिता, या माता, या बाल–बच्‍चों, या खेतों को मेरे नाम के लिए छोड़ दिया है, उसको सौ गुना मिलेगा, और वह अनन्त जीवन का अधिकारी होगा।


पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज–पदधारी याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और (परमेश्‍वर की) निज प्रजा हो, इसलिये कि जिसने तुम्हें अन्धकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो।


और हमें एक राज्य और अपने पिता परमेश्‍वर के लिये याजक भी बना दिया; उसी की महिमा और पराक्रम युगानुयुग रहे। आमीन।


धन्य और पवित्र वह है, जो इस पहले पुनरुत्थान का भागी है। ऐसों पर दूसरी मृत्यु का कुछ भी अधिकार नहीं, पर वे परमेश्‍वर और मसीह के याजक होंगे और उसके साथ हज़ार वर्ष तक राज्य करेंगे।


और उन्हें हमारे परमेश्‍वर के लिये एक राज्य और याजक बनाया; और वे पृथ्वी पर राज्य करते हैं।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों