भजन संहिता 42:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 हे मेरे परमेश्वर; मेरा प्राण मेरे भीतर गिरा जाता है, इसलिये मैं यरदन के पास के देश से और हर्मोन के पहाड़ों और मिसगार की पहाड़ी के ऊपर से तुझे स्मरण करता हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 हे मेरे परमेश्वर; मेरा प्राण मेरे भीतर गिरा जाता है, इसलिये मैं यर्दन के पास के देश से और हर्मोन के पहाड़ों और मिसगार की पहाड़ी के ऊपर से तुझे स्मरण करता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 मेरे हृदय में प्राण व्याकुल है। यर्दन और हेर्मोन प्रदेश से, मिसार पर्वत से मैं तुझ को स्मरण करता हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 मेरा प्राण भीतर ही भीतर व्याकुल है; इसलिए मैं यरदन के प्रदेश से, हर्मोन की चोटियों और मिसगार की पहाड़ी पर से तुझे स्मरण करता हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 मेरे परमेश्वर! मेरे अंदर खिन्न है मेरा प्राण; तब मैं यरदन प्रदेश से तथा हरमोन, मित्सार पर्वत से आपका स्मरण करूंगा. अध्याय देखें |