भजन संहिता 39:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 मेरा हृदय अन्दर ही अन्दर जल रहा था। सोचते सोचते आग भड़क उठी; तब मैं अपनी जीभ से बोल उठा : अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 मैं बहुत क्रोधित था। इस विषय में मैं जितना सोचता चला गया, उतना ही मेरा क्रोध बढ़ता चला गया। सो मैंने अपना मुख तनिक नहीं खोला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 मेरा हृदय अन्दर ही अन्दर जल रहा था। सोचते सोचते आग भड़क उठी; तब मैं अपनी जीभ से बोल उठा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 मेरे भीतर ही भीतर मेरा हृदय उबल उठा; मेरे सोचते-सोचते अग्नि धधकने लगी, तब मैं पुकार उठा; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 मेरा हृदय भीतर ही भीतर जल उठा; सोचते-सोचते आग भड़क उठी। तब मैं अपनी जीभ से बोल उठा : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 भीतर ही भीतर मेरा हृदय जलता गया और इस विषय पर अधिक विचार करने पर मेरे भीतर अग्नि भड़कने लगी; तब मैंने अपना मौन तोड़ दिया और जीभ से बोल उठा: अध्याय देखें |