भजन संहिता 26:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 मेरे प्राण को पापियों के साथ, और मेरे जीवन को हत्यारों के साथ न मिला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 हे यहोवा, तू मुझे उन पापियों के दल में मत मिला, जब तू उन हत्यारों का प्राण लेगा तब मुझे मत मार। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 मेरे प्राण को पापियों के साथ, और मेरे जीवन को हत्यारों के साथ न मिला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 मेरे प्राण को पापियों के साथ सम्मिलित न कर और न मेरे जीवन को रक्त-पिपासुओं के साथ; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 मेरे प्राण को पापियों के साथ, और मेरे जीवन को हत्यारों के साथ नष्ट न कर। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 पापियों की नियति में मुझे सम्मिलित न कीजिए, हिंसक पुरुषों के साथ मुझे दंड न दीजिए. अध्याय देखें |