भजन संहिता 20:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 अब मैं जान गया कि यहोवा अपने अभिषिक्त का उद्धार करता है; वह अपने दाहिने हाथ के उद्धार करनेवाले पराक्रम से अपने पवित्र स्वर्ग पर से सुनकर उसे उत्तर देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 मैं अब जानता हूँ कि यहोवा सहायता करता है अपने उस राजा की जिसको उसने चुना। परमेश्वर तो अपने पवित्र स्वर्ग में विराजा है और उसने अपने चुने हुए राजा को, उत्तर दिया उस राजा की रक्षा करने के लिये परमेश्वर अपनी महाशक्ति को प्रयोग में लाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 अब मैं जान गया कि यहोवा अपने अभिषिक्त का उद्धार करता है; वह अपने दाहिने हाथ के उद्धार करने वाले पराक्रम से अपने पवित्र स्वर्ग पर से सुनकर उसे उत्तर देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 अब मैं जान गया कि प्रभु अपने अभिषिक्त राजा की सहायता करेगा; अपने भुजबल से अर्जित महान् विजयों के रूप में, वह उसे अपने पवित्र स्वर्ग से उत्तर देगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 अब मैं जान गया हूँ कि यहोवा अपने अभिषिक्त का उद्धार करता है। वह अपने दाहिने हाथ के उद्धार करनेवाले पराक्रम के द्वारा अपने पवित्र स्वर्ग से उसे उत्तर देगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 अब मुझे यह आश्वासन प्राप्त हो गया है: कि याहवेह अपने अभिषिक्त को सुरक्षा प्रदान करते हैं. वह अपने पवित्र स्वर्ग से अपनी भुजा के सुरक्षा देनेवाले सामर्थ्य के द्वारा उन्हें प्रत्युत्तर देते हैं. अध्याय देखें |