भजन संहिता 19:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 वह आकाश के एक सिरे से निकलता है, और वह उसके दूसरे सिरे तक चक्कर मारता है; और उसकी गर्मी सबको पहुँचती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 अम्बर के एक छोर से सूर्य चल पड़ता है और उस पार पहुँचने को, वह सारी राह दौड़ता ही रहता है। ऐसी कोई वस्तु नहीं जो अपने को उसकी गर्मी से छुपा ले। यहोवा के उपदेश भी ऐसे ही होते है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 वह आकाश की एक छोर से निकलता है, और वह उसकी दूसरी छोर तक चक्कर मारता है; और उसकी गर्मी सब को पहुंचती है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 आकाश का एक सीमान्त उसका उदयाचल है, और उसके परिभ्रमण का क्षेत्र दूसरे सीमान्त तक है; उसके ताप से कुछ नहीं छूटता। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 वह आकाशमंडल के एक सिरे से निकलता है, और उसके दूसरे सिरे तक चक्कर लगाता है; और उसकी गर्मी सब को पहुँचती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 वह आकाश के एक सिरे से उदय होता है, तथा दूसरे सिरे तक चक्कर मारता है; उसके ताप से कुछ भी छुपा नहीं रहता. अध्याय देखें |