भजन संहिता 18:43 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)43 तू ने मुझे प्रजा के झगड़ों से भी छुड़ाया; तू ने मुझे अन्यजातियों का प्रधान बनाया है; जिन लोगों को मैं जानता भी न था वे मेरे अधीन हो गये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल43 मुझे उनसे बचा ले जो मुझसे युद्ध करते हैं। मुझे उन जातियों का मुखिया बना दे, जिनको मैं जानता तक नहीं हूँ ताकि वे मेरी सेवा करेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible43 तू ने मुझे प्रजा के झगड़ों से भी छुड़ाया; तू ने मुझे अन्यजातियों का प्रधान बनाया है; जिन लोगों को मैं जानता भी न था वे मेरे आधीन हो गये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)43 तूने मुझे उपद्रवी जातियों के संघर्ष से छुड़ाया, और मुझे राष्ट्रों का अध्यक्ष बनाया। उन जातियों ने मेरी सेवा की जिन्हें मैं जानता भी न था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल43 तूने मुझे प्रजा के विद्रोह से बचाया है; तूने मुझे अन्यजातियों का प्रधान बनाया है। जिन लोगों को मैं जानता भी न था वे मेरे अधीन हो गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल43 आपने मुझे मेरे सजातियों के द्वारा उठाए कलह से छुटकारा दिया है; आपने मुझे सारे राष्ट्रों पर सबसे ऊपर बनाए रखा; अब वे लोग मेरी सेवा कर रहे हैं, जिनसे मैं पूरी तरह अपरिचित हूं. अध्याय देखें |