भजन संहिता 141:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 मेरा मन किसी बुरी बात की ओर फिरने न दे; मैं अनर्थकारी पुरुषों के संग, दुष्ट कामों में न लगूँ, और मैं उनके स्वादिष्ट भोजनवस्तुओं में से कुछ न खाऊँ! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 मुझको बुरी बात मत करने दे। मुझको रोके रह बुरों की संगती से उनके सरस भोजन से और बुरे कामों से। मुझे भाग मत लेने दे ऐसे उन कामों में जिन को करने में बुरे लोग रख लेते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 मेरा मन किसी बुरी बात की ओर फिरने न दे; मैं अनर्थकारी पुरूषों के संग, दुष्ट कामों में न लगूं, और मैं उनके स्वादिष्ट भोजन वस्तुओं में से कुछ न खाऊं! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 बुराई की ओर मेरे हृदय को न झुकने दे। मेरा हृदय कुकर्मी जनों के साथ बुर्रे कर्मों में संलग्न न हो; मैं उनके स्वादिष्ट भोजन को न खाऊं! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 मेरे मन को किसी बुरी बात की ओर फिरने न दे; मैं अनर्थकारियों के साथ दुष्टता के कार्यों में न लगूँ, और न मैं उनके स्वादिष्ट व्यंजनों में से कुछ खाऊँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 मेरे हृदय को किसी भी अनाचार की ओर जाने न दीजिए, मुझे कुकृत्यों में शामिल होने से रोक लीजिए, मुझे दुष्टों की संगति से बचाइए; मुझे उनके उत्कृष्ट भोजन को चखने से बचाइए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 मेरा मन किसी बुरी बात की ओर फिरने न दे; मैं अनर्थकारी पुरुषों के संग, दुष्ट कामों में न लगूँ, और मैं उनके स्वादिष्ट भोजनवस्तुओं में से कुछ न खाऊँ! अध्याय देखें |