Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 140:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 मेरे घेरनेवालों के सिर पर उन्हीं का विचारा हुआ उत्पात पड़े।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 हे यहोवा, मेरे बैरियों को विजयी मत होने दे। वे बुरे लोग कुचक्र रच रहे हैं। उनके कुचक्रों को तू उन्ही पर चला दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 मेरे घेरने वालों के सिर पर उन्हीं का विचारा हुआ उत्पात पड़े!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 जो मुझे घेरे हुए हैं, वे अपना सिर उठा रहे हैं; उनके ओंठों का अनिष्‍ठ उन पर ही पड़े!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 जो लोग मुझे घेरते हैं उनके सिर पर उन्हीं के मुँह से निकली हुई दुष्‍टता आ पड़े।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 जिन्होंने इस समय मुझे घेरा हुआ है; उनके होंठों द्वारा उत्पन्‍न कार्य उन्हीं के सिर पर आ पड़े.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 140:9
11 क्रॉस रेफरेंस  

उसकी पत्नी जेरेश और उसके सब मित्रों ने उससे कहा, “पचास हाथ ऊँचा फाँसी का एक खम्भा बनाया जाए, और सबेरे राजा से कहना कि उस पर मोर्दकै लटका दिया जाए; तब राजा के संग आनन्द से भोज में जाना।” इस बात से प्रसन्न होकर हामान ने वैसा ही फाँसी का एक खम्भा बनवाया।


तब हामान उसी खम्भे पर जो उसने मोर्दकै के लिये तैयार कराया था, लटका दिया गया। इस पर राजा का गुस्सा ठण्डा पड़ गया।


वे अपने ही वचनों के कारण ठोकर खाकर गिर पड़ेंगे; जितने उन पर दृष्‍टि करेंगे वे सब अपने अपने सिर हिलाएँगे।


उसका उत्पात पलट कर उसी के सिर पर पड़ेगा; और उसका उपद्रव उसी के माथे पर पड़ेगा।


उसने उनका अनर्थ काम उन्हीं पर लौटाया है, और वह उन्हें उन्हीं की बुराई के द्वारा नष्‍ट करेगा। हमारा परमेश्‍वर यहोवा उनका सत्यानाश करेगा।


धर्मी का मुँह तो जीवन का सोता है, परन्तु उपद्रव दुष्‍टों का मुँह छा लेता है।


धर्मी पर बहुत से आशीर्वाद होते हैं, परन्तु उपद्रव दुष्‍टों का मुँह छा लेता है।


बुरा मनुष्य अपने दुर्वचनों के कारण फन्दे में फँसता है, परन्तु धर्मी संकट से निकास पाता है।


मूर्ख का विनाश उसकी बातों से होता है, और उसके वचन उसके प्राण के लिये फन्दे होते हैं।


सब लोगों ने उत्तर दिया, “इसका लहू हम पर और हमारी सन्तान पर हो!”


परन्तु मुझे शत्रुओं की छेड़–छाड़ का डर था, ऐसा न हो कि द्रोही इसको उलटा समझकर यह कहने लगें, ‘हम अपने ही बाहुबल से प्रबल हुए, और यह सब यहोवा से नहीं हुआ।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों