Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 140:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 हे यहोवा, दुष्‍ट की इच्छा को पूरी न होने दे, उसकी बुरी युक्‍ति को सफल न कर, नहीं तो वह घमण्ड करेगा। (सेला)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 हे यहोवा, वे लोग दुष्ट हैं। उन की मनोकामना पूरी मत होने दे। उनकी योजनाओं को परवान मत चढने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 हे यहोवा दुष्ट की इच्छा को पूरी न होने दे, उसकी बुरी युक्ति को सफल न कर, नहीं तो वह घमण्ड करेगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 हे प्रभु, दुर्जन की इच्‍छाओं को पूरा न करना; उसका षड्‍यन्‍त्र सफल न होने देना। सेलाह

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 हे यहोवा, दुष्‍टों की इच्छाओं को पूरी न होने दे, और न उनकी बुरी युक्‍ति को सफल होने दे; ऐसा न हो कि वे घमंड करें। सेला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 दुष्टों की अभिलाषा पूर्ण न होने दें, याहवेह; उनकी बुरी युक्ति आगे बढ़ने न पाए अन्यथा वे गर्व में ऊंचे हो जाएंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 140:8
7 क्रॉस रेफरेंस  

मुझ को मेरे सतानेवालों की इच्छा पर न छोड़, क्योंकि झूठे साक्षी जो उपद्रव करने की धुन में हैं मेरे विरुद्ध उठे हैं।


तब दाऊद को यह समाचार मिला, “अबशालोम के संगी राजद्रोहियों के साथ अहीतोपेल है।” दाऊद ने कहा, “हे यहोवा, अहीतोपेल की सम्मति को मूर्खता बना दे।”


परन्तु मुझे शत्रुओं की छेड़–छाड़ का डर था, ऐसा न हो कि द्रोही इसको उलटा समझकर यह कहने लगें, ‘हम अपने ही बाहुबल से प्रबल हुए, और यह सब यहोवा से नहीं हुआ।’


तू राजाओं का उद्धार करता है, और अपने दास दाऊद को तलवार की मार से बचाता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों