भजन संहिता 140:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 घमण्डियों ने मेरे लिये फन्दा और पासे लगाए, और पथ के किनारे जाल बिछाया है; उन्होंने मेरे लिये फन्दे लगा रखे हैं। (सेला) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 उन अहंकारी लोगों ने मेरे लिये जाल बिछाया। मुझको फँसाने को उन्होंने जाल फैलाया है। मेरी राह में उन्होंने फँदा फैलाया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 घमण्डियों ने मेरे लिये फन्दा और पासे लगाए, और पथ के किनारे जाल बिछाया है; उन्होंने मेरे लिये फन्दे लगा रखे हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 अहंकारियों ने मेरे लिए पाश बिछाया है, रस्सियों के साथ जाल बिछाया है, उन्होंने पथ के किनारे मेरे लिए फन्दे लगाए हैं। सेलाह अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 घमंडियों ने मेरे लिए फंदा और रस्से लगाए हैं, और मार्ग के किनारे जाल बिछाया है; उन्होंने मेरे लिए फंदे लगा रखे हैं। सेला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 उन अहंकारियों ने मेरे पैरों के लिए एक फंदा बनाकर छिपा दिया है; तथा रस्सियों का एक जाल भी बिछा दिया है, मार्ग के किनारे उन्होंने मेरे ही लिए फंदे लगा रखे हैं. अध्याय देखें |