भजन संहिता 139:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 हे यहोवा, मेरे मुँह में ऐसी कोई बात नहीं जिसे तू पूरी रीति से न जानता हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 हे यहोवा, इससे पहले की शब्द मेरे मुख से निकले तुझको पता होता है कि मैं क्या कहना चाहता हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 हे यहोवा, मेरे मुंह में ऐसी कोई बात नहीं जिसे तू पूरी रीति से न जानता हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मेरे मुंह में शब्द आने भी नहीं पाता, कि तू उसे पूर्णत: जान लेता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 इससे पहले कि मेरे मुँह से कोई बात निकले, हे यहोवा, तू उसे पूरी तरह से जानता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 इसके पूर्व कि कोई शब्द मेरी जीभ पर आए, याहवेह, आप, उसे पूरी-पूरी रीति से जान लेते हैं. अध्याय देखें |