Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 137:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 उसके बीच के मजनू वृक्षों पर हम ने अपनी वीणाओं को टाँग दिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 हमने पास खड़े बेंत के पेड़ों पर निज वीणाएँ टाँगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 उसके बीच के मजनू वर्क्षों पर हम ने अपनी वीणाओं को टांग दिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 वहां मजनूं के वृक्षों पर हमने अपने सितार लटका दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 चिनार के पेड़ों पर हमने अपनी वीणाएँ टाँग दीं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 वहां मजनू वृक्षों पर हमने अपने वाद्य टांग दिए थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 137:2
6 क्रॉस रेफरेंस  

वीणा बजा बजाकर यहोवा का धन्यवाद करो, दस तारवाली सारंगी बजा बजाकर उसका भजन गाओ।


भजन उठाओ, डफ और मधुर बजनेवाली वीणा और सारंगी को ले आओ।


डफ का सुखदाई शब्द बन्द हो जाएगा, प्रसन्न होनेवालों का कोलाहल जाता रहेगा, वीणा का सुखदाई शब्द शान्त हो जाएगा।


मैं तेरे गीतों का सुरताल बन्द करूँगा, और तेरी वीणाओं की ध्वनि फिर सुनाई न देगी।


मैं तुम्हारे पर्वों के उत्सव को दूर करके विलाप कराऊँगा, और तुम्हारे सब गीतों को दूर करके विलाप के गीत गवाऊँगा; मैं तुम सब की कटि में टाट बँधाऊँगा, और तुम सब के सिरों को मुंडाऊँगा, और ऐसा विलाप कराऊँगा जैसा एकलौते के लिये होता है, और उसका अन्त कठिन दु:ख के दिन का सा होगा।”


वीणा बजानेवालों, और गायकों, और बंसी बजानेवालों, और तुरही फूँकनेवालों का शब्द फिर कभी तुझ में सुनाई न देगा; और किसी उद्यम का कोई कारीगर भी फिर कभी तुझ में न मिलेगा; और चक्‍की के चलने का शब्द फिर कभी तुझ में सुनाई न देगा;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों