भजन संहिता 135:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 यहोवा तो अपनी प्रजा का न्याय चुकाएगा, और अपने दासों की दुर्दशा देखकर तरस खाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 यहोवा ने राष्ट्रों को दण्ड दिया किन्तु यहोवा अपने निज सेवकों पर दयालु रहा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 यहोवा तो अपनी प्रजा का न्याय चुकाएगा, और अपने दासों की दुर्दशा देख कर तरस खाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 हे प्रभु, तू अपनी प्रजा को निर्दोष सिद्ध करेगा, तू अपने सेवकों पर दया करेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 यहोवा अपनी प्रजा का न्याय करेगा, और अपने सेवकों पर तरस खाएगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 याहवेह अपनी प्रजा को निर्दोष प्रमाणित करेंगे, वह अपने सेवकों पर करुणा प्रदर्शित करेंगे. अध्याय देखें |
उसने यहोवा से यह कहकर प्रार्थना की, “हे यहोवा, जब मैं अपने देश में था, तब क्या मैं यही बात न कहता था? इसी कारण मैं ने तेरी आज्ञा सुनते ही तर्शीश को भाग जाने के लिये फुर्ती की; क्योंकि मैं जानता था कि तू अनुग्रहकारी और दयालु परमेश्वर है, और विलम्ब से कोप करनेवाला करुणानिधान है, और दु:ख देने से प्रसन्न नहीं होता।