Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:121 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

121 मैं ने तो न्याय और धर्म का काम किया है; तू मुझे अन्धेर करनेवालों के हाथ में न छोड़।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

121 मैंने वे बातें की हैं जो खरी और भली हैं। हे यहोवा, तू मुझको ऐसे उन लोगों को मत सौंप जो मुझको हानि पहुँचाना चाहते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

121 मैं ने तो न्याय और धर्म का काम किया है; तू मुझे अन्धेर करने वालों के हाथ में न छोड़।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

121 मैंने न्‍याय और धार्मिकता के कार्य किये हैं; प्रभु मुझे अत्‍याचारियों के हाथ मत सौंप।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

121 मैंने तो न्याय और धार्मिकता से कार्य किया है; तू मुझे अंधेर करनेवालों के हाथ में न छोड़।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

121 मैंने वही किया है, जो न्याय संगत तथा धर्ममय है; मुझे सतानेवालों के सामने न छोड़ दीजिएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:121
12 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद तो समस्त इस्राएल पर राज्य करता था, और दाऊद अपनी समस्त प्रजा के साथ न्याय और धर्म के काम करता था।


यहोवा उसको उसके हाथ में न छोड़ेगा, और जब उसका विचार किया जाए, तब वह उसे दोषी न ठहराएगा।


जब ठीक समय आएगा तब मैं आप ही ठीक ठीक न्याय करूँगा।


कैसरिया से भी कुछ चेले हमारे साथ हो लिए, और हमें मनासोन नामक साइप्रस के एक पुराने चेले के यहाँ ले आए, कि हम उसके यहाँ टिकें।


क्योंकि हम अपने विवेक की इस गवाही पर घमण्ड करते हैं, कि जगत में और विशेष करके तुम्हारे बीच, हमारा चरित्र परमेश्‍वर के योग्य ऐसी पवित्रता और सच्‍चाई सहित था, जो शारीरिक ज्ञान से नहीं परन्तु परमेश्‍वर के अनुग्रह के साथ था।


तो प्रभु भक्‍तों को परीक्षा में से निकाल लेना और अधर्मियों को न्याय के दिन तक दण्ड की दशा में रखना भी जानता है,


अपनी दासी का अपराध क्षमा कर; क्योंकि यहोवा निश्‍चय मेरे प्रभु का घर बसाएगा और स्थिर करेगा, इसलिये कि मेरा प्रभु यहोवा की ओर से लड़ता है; और जन्म भर तुझ में कोई बुराई नहीं पाई जाएगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों