भजन संहिता 115:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 उन लोगों की मूरतें सोने चाँदी ही की तो हैं, वे मनुष्यों के हाथ की बनाई हुई हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 उन जातियों के “देवता” बस केवल पुतले हैं जो सोने चाँदी के बने है। वह बस केवल पुतले हैं जो किसी मानव ने बनाये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 उन लोगों की मूरतें सोने चान्दी ही की तो हैं, वे मनुष्यों के हाथ की बनाईं हुई हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 राष्ट्रों की मूर्तियां सोना-चांदी हैं, वे मनुष्यों के हाथों का काम हैं! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 उन लोगों की मूर्तियाँ तो सोने-चाँदी की हैं, वे मनुष्यों के हाथों की कारीगरी हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 किंतु इन राष्ट्रों की प्रतिमाएं मात्र स्वर्ण और चांदी हैं, मनुष्यों की हस्तकृति मात्र. अध्याय देखें |
वरन् तू ने स्वर्ग के प्रभु के विरुद्ध सिर उठाकर उसके भवन के पात्र मँगवाकर अपने सामने रखवा लिए, और अपने प्रधानों और रानियों और रखेलियों समेत तू ने उनमें दाखमधु पिया; और चाँदी–सोने, पीतल, लोहे, काठ और पत्थर के देवता, जो न देखते न सुनते, न कुछ जानते हैं, उनकी तो स्तुति की परन्तु परमेश्वर, जिसके हाथ में तेरा प्राण है, और जिसके वश में तेरा सब चलना फिरना है, उसका सम्मान तू ने नहीं किया।