भजन संहिता 109:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 मैं ढलती हुई छाया के समान जाता रहा हूँ; मैं टिड्डी के समान उड़ा दिया गया हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 मुझे ऐसा लग रहा जैसे मेरा जीवन साँझ के समय की लम्बी छाया की भाँति बीत चुका है। मुझे ऐसा लग रहा जैसे किसी खटमल को किसी ने बाहर किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 मैं ढलती हुई छाया की नाईं जाता रहा हूं; मैं टिड्डी के समान उड़ा दिया गया हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 सन्ध्या की छाया के सदृश मैं ढलता जाता हूं; मैं टिड्डी की तरह उड़ा दिया गया हूं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल23 मैं ढलती हुई छाया के समान मिटता जा रहा हूँ; मैं टिड्डी के समान झाड़ दिया गया हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 संध्याकालीन छाया-समान मेरा अस्तित्व समाप्ति पर है; मुझे ऐसे झाड़ दिया जाता है मानो मैं अरबेह टिड्डी हूं. अध्याय देखें |