भजन संहिता 108:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 मोआब मेरे धोने का पात्र है, मैं एदोम पर अपना जूता फेंकूँगा, पलिश्त पर मैं जयजयकार करूँगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 मोआब मेरा चरण धोने का पात्र बनेगा। एदोम वह दास होगा जो मेरा पादूका लेकर चलेगा, मैं पलिश्तियों को पराजित करके विजय का जयघोष करूँगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 मोआब मेरे धोने का पात्र है, मैं एदोम पर अपना जूता फेंकूंगा, पलिश्त पर मैं जयजयकार करूंगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 किन्तु मोआब राष्ट्र मेरी चिलमची है; एदोम राष्ट्र मेरे पैर के नीचे होगा; पलिश्ती राष्ट्र पर मैं जयघोष करूंगा।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 मोआब मेरे पैर धोने का बरतन है; मैं एदोम पर अपना जूता फेंकूँगा; मैं पलिश्त पर जय की घोषणा करूँगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 मोआब राष्ट्र मेरे हाथ धोने का पात्र है, और एदोम राष्ट्र पर मैं अपनी पादुका फेंकूंगा; फिलिस्तिया के ऊपर उच्च स्वर में जयघोष करूंगा.” अध्याय देखें |