Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 103:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 हे मेरी आत्मा, यहोवा को धन्य कह और मत भूल की वह सचमुच कृपालु है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 ओ मेरे प्राण, उस प्रभु को धन्‍य कह, और उसके समस्‍त उपकारों को न भूल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूल।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 मेरे प्राण, याहवेह का स्तवन करो, उनके किसी भी उपकार को न भूलो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 103:2
17 क्रॉस रेफरेंस  

जितना उपकार यहोवा ने हम लोगों का किया अर्थात् इस्राएल के घराने पर दया और अत्यन्त करुणा करके उसने हम से जितनी भलाई की, उस सब के अनुसार मैं यहोवा के करुणामय कामों का वर्णन और उसका गुणानुवाद करूँगा।


यहोवा ने मेरे जितने उपकार किए हैं, उनका बदला मैं उसको क्या दूँ?


उसके किए हुए आश्‍चर्यकर्म स्मरण करो, उसके चमत्कार और निर्णय स्मरण करो!


तब सावधान रहना, कहीं ऐसा न हो कि तू यहोवा को भूल जाए, जो तुझे दासत्व के घर अर्थात् मिस्र देश से निकाल लाया है।


परन्तु हिजकिय्याह ने उस उपकार का बदला न दिया, क्योंकि उसका मन फूल उठा था। इस कारण उसका कोप उस पर और यहूदा और यरूशलेम पर भड़का।


जिस चट्टान से तू उत्पन्न हुआ उसको तू भूल गया, और ईश्‍वर जिससे तेरी उत्पत्ति हुई उसको भी तू भूल गया है।


हे मूढ़ और निर्बुद्धि लोगो, क्या तुम यहोवा को यह बदला देते हो? क्या वह तेरा पिता नहीं है, जिसने तुझ को मोल लिया है? उसने तुझ को बनाया और स्थिर भी किया है।


वे अपने उद्धारकर्ता परमेश्‍वर को भूल गए, जिसने मिस्र में बड़े बड़े काम किए थे।


मिस्र में हमारे पुरखाओं ने तेरे आश्‍चर्यकर्मों पर मन नहीं लगाया, न तेरी अपार करुणा को स्मरण रखा; उन्होंने समुद्र के किनारे अर्थात् लाल समुद्र के किनारे बलवा किया।


यह कौन है जो एदोम देश के बोस्रा नगर से बैंजनी वस्त्र पहिने हुए चला आता है, जो अति बलवान और भड़कीला पहिरावा पहिने हुए झूमता चला आता है? “यह मैं ही हूँ, जो धर्म से बोलता और पूरा उद्धार करने की शक्‍ति रखता हूँ।”


“इस्राएल के अगुवों ने जो अगुवाई की और प्रजा जो अपनी ही इच्छा से भरती हुई, इसके लिये यहोवा को धन्य कहो!


मेरा मन इस्राएल के हाकिमों की ओर लगा है, जो प्रजा के बीच में अपनी ही इच्छा से भरती हुए। यहोवा को धन्य कहो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों