Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 19:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 परमेश्‍वर पौलुस के हाथों से सामर्थ्य के अनोखे काम दिखाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 परमेश्वर पौलुस के हाथों अनहोने आश्चर्य कर्म कर रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 और परमेश्वर पौलुस के हाथों से सामर्थ के अनोखे काम दिखाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 परमेश्‍वर ने पौलुस द्वारा अलौकिक सामर्थ्य के कार्य किये;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 परमेश्‍वर पौलुस के हाथों से सामर्थ्य के असाधारण कार्य करता रहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 परमेश्वर ने पौलॉस के द्वारा असाधारण चमत्कार दिखाए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 19:11
10 क्रॉस रेफरेंस  

“मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि जो मुझ पर विश्‍वास रखता है, ये काम जो मैं करता हूँ वह भी करेगा, वरन् इनसे भी बड़े काम करेगा, क्योंकि मैं पिता के पास जाता हूँ।


वे बहुत दिन तक वहाँ रहे, और प्रभु के भरोसे पर हियाव से बातें करते थे; और वह उनके हाथों से चिह्न और अद्भुत काम करवाकर अपने अनुग्रह के वचन पर गवाही देता था।


तब सारी सभा चुपचाप बरनबास और पौलुस की सुनने लगी, कि परमेश्‍वर ने उनके द्वारा अन्यजातियों में कैसे बड़े–बड़े चिह्न, और अद्भुत काम दिखाए।


वह बहुत दिन तक ऐसा ही करती रही; परन्तु पौलुस दु:खी हुआ, और मुड़कर उस आत्मा से कहा, “मैं तुझे यीशु मसीह के नाम से आज्ञा देता हूँ कि उसमें से निकल जा।” और वह उसी घड़ी निकल गई।


प्रेरितों के हाथों से बहुत चिह्न और अद्भुत काम लोगों के बीच में दिखाए जाते थे, और वे सब एक चित्त होकर सुलैमान के ओसारे में इकट्ठे हुआ करते थे।


तब शमौन ने स्वयं भी विश्‍वास किया और बपतिस्मा लेकर फिलिप्पुस के साथ रहने लगा। वह चिह्न और बड़े–बड़े सामर्थ्य के काम होते देखकर चकित होता था।


जो तुम्हें आत्मा दान करता और तुम में सामर्थ्य के काम करता है, वह क्या व्यवस्था के कामों से या सुसमाचार पर विश्‍वास से ऐसा करता है?


और साथ ही परमेश्‍वर भी अपनी इच्छा के अनुसार चिह्नों, और अद्भुत कामों, और नाना प्रकार के सामर्थ्य के कामों, और पवित्र आत्मा के वरदानों के बाँटने के द्वारा इसकी गवाही देता रहा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों