प्रेरितों के काम 18:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 तब सब लोगों ने आराधनालय के सरदार सोस्थिनेस को पकड़ के न्याय आसन के सामने मारा। परन्तु गल्लियो ने इन बातों की कुछ भी चिन्ता न की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 सो उन्होंने आराधनालय के नेता सोस्थिनेस को धर दबोचा और अदालत के सामने ही उसे पीटने लगे। किन्तु गल्लियो ने इन बातों पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 तब सब लोगों ने अराधनालय के सरदार सोस्थिनेस को पकड़ के न्याय आसन के साम्हने मारा: परन्तु गल्लियो ने इन बातों की कुछ भी चिन्ता न की॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 तब सब ने सभागृह के अध्यक्ष सोस्थेनेस को पकड़ कर न्यायालय के सामने ही पीटा, किन्तु गल्लियो ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 तब सब लोग आराधनालय के अधिकारी सोस्थिनेस को पकड़कर न्यायासन के सामने ही पीटने लगे; परंतु गल्लियो ने इन बातों की कोई परवाह नहीं की। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 यहूदियों ने यहूदी आराधनालय के प्रधान सोस्थेनेस को पकड़कर न्यायालय के सामने ही पीटना प्रारंभ कर दिया. गैलियो पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. अध्याय देखें |