प्रेरितों के काम 15:40 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 परन्तु पौलुस ने सीलास को चुन लिया, और भाइयों से परमेश्वर के अनुग्रह में सौंपा जाकर वहाँ से चला गया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 पौलुस सिलास को चुनकर वहाँ से चला गया और भाइयों ने उसे प्रभु के संरक्षण में सौंप दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 परन्तु पौलुस ने सीलास को चुन लिया, और भाइयों से परमेश्वर के अनुग्रह पर सौंपा जाकर वहां से चला गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 पौलुस ने सीलास को चुना। भाई-बहिनों ने उन्हें प्रभु के अनुग्रह को अर्पित किया और पौलुस चल पड़े। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 परंतु पौलुस ने सीलास को चुना और भाइयों द्वारा प्रभु के अनुग्रह में सौंपा जाकर वहाँ से विदा हुआ, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 शिष्यों द्वारा प्रभु के अनुग्रह में सौंपे जाकर पौलॉस ने सीलास को साथ ले यात्रा प्रारंभ की. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201940 परन्तु पौलुस ने सीलास को चुन लिया, और भाइयों से परमेश्वर के अनुग्रह में सौंपा जाकर वहाँ से चला गया। अध्याय देखें |