प्रेरितों के काम 13:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तब शाऊल ने जिसका नाम पौलुस भी है, पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो उसकी ओर टकटकी लगाकर देखा और कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 फिर शाऊल ने (जिसे पौलुस भी कहा जाता था,) पवित्र आत्मा से अभिभूत होकर इलीमास पर पैनी दृष्टि डालते हुए कहा, अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तब शाऊल ने जिस का नाम पौलुस भी है, पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो उस की ओर टकटकी लगाकर कहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तब शाऊल ने, जो पौलुस भी कहलाते थे, पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो कर उस पर दृष्टि गड़ायी अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 परंतु शाऊल ने जो पौलुस भी कहलाता है, पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होकर उस पर दृष्टि गड़ाई अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 किंतु शाऊल ने, जिन्हें पौलॉस नाम से भी जाना जाता है, पवित्र आत्मा से भरकर उसे एकटक देखते हुए कहा, अध्याय देखें |