प्रेरितों के काम 13:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 उन्होंने मार डालने के योग्य कोई दोष उसमें न पाया, तौभी पिलातुस से विनती की कि वह मार डाला जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 और यद्यपि उन्हें उसे मृत्यु दण्ड देने का कोई आधार नहीं मिला, तो भी उन्होंने पिलातुस से उसे मरवा डालने की माँग की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 उन्होंने मार डालने के योग्य कोई दोष उस में ने पाया, तौभी पीलातुस से बिनती की, कि वह मार डाला जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 उन्हें प्राणदण्ड के योग्य कोई दोष उन में नहीं मिला, फिर भी उन्होंने राज्यपाल पिलातुस से मांग की कि उनका वध किया जाये। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 और मृत्युदंड का कोई कारण न मिलने पर भी उन्होंने पिलातुस से माँग की कि उसे मार डाला जाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 हालांकि उन्हें मार डालने का उनके सामने कोई भी आधार नहीं था—उन्होंने पिलातॉस से उनके मृत्यु दंड की मांग की. अध्याय देखें |