Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 12:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 उसने यूहन्ना के भाई याकूब को तलवार से मरवा डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 उसने यूहन्ना के भाई याकूब की तलवार से हत्या करवा दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 उस ने यूहन्ना के भाई याकूब को तलवार से मरवा डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 उसने योहन के भाई याकूब को तलवार के घाट उतार दिया

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 उसने यूहन्‍ना के भाई याकूब को तलवार से मरवा डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 और तलवार से योहन के भाई याकोब की हत्या करवा दी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 12:2
10 क्रॉस रेफरेंस  

पथराव किए गए; आरे से चीरे गए; उनकी परीक्षा की गई; तलवार से मारे गए; वे कंगाली में, और क्लेश में, और दु:ख भोगते हुए भेड़ों और बकरियों की खालें ओढ़े हुए, इधर–उधर मारे मारे फिरे;


उसने उनसे कहा, “तुम मेरा कटोरा तो पीओगे, पर अपने दाहिने और बाएँ किसी को बैठाना मेरा काम नहीं, पर जिनके लिये मेरे पिता की ओर से तैयार किया गया, उन्हीं के लिये है।”


यीशु ने उनसे कहा, “तुम नहीं जानते कि क्या माँगते हो? जो कटोरा मैं पीने पर हूँ, क्या तुम पी सकते हो? और जो बपतिस्मा मैं लेने पर हूँ, क्या तुम ले सकते हो?”


तब जब्दी के पुत्र याकूब और यूहन्ना ने उसके पास आकर कहा, “हे गुरु, हम चाहते हैं कि जो कुछ हम तुझ से माँगें, वह तू हमारे लिये करे।”


उसने उत्तर दिया, “सेनाओं के परमेश्‍वर यहोवा के निमित्त मुझे बड़ी जलन हुई है, क्योंकि इस्राएलियों ने तेरी वाचा टाल दी, तेरी वेदियों को गिरा दिया, और तेरे नबियों को तलवार से घात किया है, और मैं ही अकेला रह गया हूँ; और वे मेरे प्राणों के भी खोजी हैं।”


तब अहाब ने ईज़ेबेल को एलिय्याह के सब काम विस्तार से बताए कि उसने सब नबियों को तलवार से किस प्रकार मार डाला।


वे ऊरिय्याह को मिस्र से निकालकर यहोयाकीम राजा के पास ले आए; और उसने उसे तलवार से मरवाकर उसके शव को साधारण लोगों की कबरों में फिंकवा दिया।


उन्होंने उससे कहा, “हम से हो सकता है।” यीशु ने उनसे कहा, “जो कटोरा मैं पीने पर हूँ, तुम पीओगे; और जो बपतिस्मा मैं लेने पर हूँ, उसे लोगे।


उस समय हेरोदेस राजा ने कलीसिया के कई व्यक्‍तियों को सताने के लिये उन पर हाथ डाले।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों