प्रेरितों के काम 10:37 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 वह वचन तुम जानते हो, जो यूहन्ना के बपतिस्मा के प्रचार के बाद गलील से आरम्भ होकर सारे यहूदिया में फैल गया : अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 “तुम उस महान घटना को जानते हो, जो समूचे यहूदिया में घटी थी। गलील में प्रारम्भ होकर यूहन्ना द्वारा बपतिस्मा दिए जाने के बाद से जिसका प्रचार किया गया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 वह बात तुम जानते हो जो यूहन्ना के बपतिस्मा के प्रचार के बाद गलील से आरम्भ करके सारे यहूदिया में फैल गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 नासरत-निवासी येशु के विषय में समस्त यहूदा देश में जो हुआ है, उसे आप लोग जानते हैं। वह-सब गलील प्रदेश में प्रारम्भ हुआ − उस बपतिस्मा के पश्चात्, जिसका प्रचार योहन ने किया था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल37 उसे तुम जानते हो और यह भी कि यूहन्ना के बपतिस्मा के प्रचार के बाद गलील से लेकर सारे यहूदिया में क्या हुआ, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल37 आप सबको मालूम ही है कि गलील प्रदेश में योहन द्वारा बपतिस्मा की घोषणा से शुरू होकर सारे यहूदिया प्रदेश में क्या-क्या हुआ है, अध्याय देखें |