प्रकाशितवाक्य 17:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 मैं ने उस स्त्री को पवित्र लोगों का लहू और यीशु के गवाहों का लहू पीने से मतवाली देखा; उसे देखकर मैं चकित हो गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 मैंने देखा कि वह स्त्री संत जनों और उन व्यक्तियों के लहू पीने से मतवाली हुई है। जिन्होंने यीशु के प्रति अपने विश्वास की साक्षी को लिए हुए अपने प्राण त्याग दिए। उसे देखकर मैं बड़े अचरज में पड़ गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और मैं ने उस स्त्री को पवित्र लोगों के लोहू और यीशु के गवाहों के लोहू पीने से मतवाली देखा और उसे देख कर मैं चकित हो गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 मैंने देखा कि वह स्त्री सन्तों का रक्त और येशु के सािक्षयों का रक्त पी कर मतवाली है। मैं उसे देख कर बड़े अचम्भे में पड़ गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 फिर मैंने उस स्त्री को पवित्र लोगों के लहू और यीशु के गवाहों के लहू को पीकर मतवाली होते देखा। उसे देखकर मैं अत्यंत आश्चर्यचकित हो गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 मैंने देखा कि वह स्त्री पवित्र लोगों तथा मसीह येशु के साक्ष्यों का लहू पीकर मतवाली थी. उसे देख मैं बहुत ही हैरान रह गया. अध्याय देखें |