प्रकाशितवाक्य 17:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 जिसके साथ पृथ्वी के राजाओं ने व्यभिचार किया; और पृथ्वी के रहनेवाले उसके व्यभिचार की मदिरा से मतवाले हो गए थे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 धरती के राजाओं ने उसके साथ व्यभिचार किया है और वे जो धरती पर रहते हैं वे उसकी व्यभिचार की मदिरा से मतवाले हो गए।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 जिस के साथ पृथ्वी के राजाओं ने व्यभिचार किया, और पृथ्वी के रहने वाले उसके व्यभिचार की मदिरा से मतवाले हो गए थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 पृथ्वी के राजाओं ने उसके साथ व्यभिचार किया और पृथ्वी के निवासी उसके व्यभिचार की मदिरा पी कर मतवाले हो गये हैं।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 जिसके साथ पृथ्वी के राजाओं ने व्यभिचार किया, और पृथ्वी पर रहनेवाले उसके व्यभिचार की मदिरा से मतवाले हो गए थे।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 इसके साथ पृथ्वी के राजा वेश्यागामी में लीन थे तथा जिसके वेश्यागामी का दाखरस से पृथ्वी पर रहनेवाले मतवाले थे.” अध्याय देखें |