Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




प्रकाशितवाक्य 17:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 ये सब एक मन होंगे, और वे अपनी अपनी सामर्थ्य और अधिकार उस पशु को देंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 इन दसों राजाओं का एक ही प्रयोजन है कि वे अपनी शक्ति और अपना अधिकार उस पशु को सौंप दें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 ये सब एक मन होंगे, और वे अपनी अपनी सामर्थ और अधिकार उस पशु को देंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 उनका एक ही अभिप्राय है-वे अपना सामर्थ्य और अधिकार पशु को अर्पित करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 वे एकमत होंगे, और अपनी शक्‍ति और अधिकार उस पशु को दे देंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 ये राजा अपना अधिकार व सत्ता उस पशु को सौंपने के लिए एक मत हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रकाशितवाक्य 17:13
7 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि परमेश्‍वर उनके मन में यह डालेगा कि वे उसकी मनसा पूरी करें, और जब तक परमेश्‍वर के वचन पूरे न हो लें तब तक एक मन होकर अपना अपना राज्य पशु को दे दें।


तो मेरा यह आनन्द पूरा करो कि एक मन रहो, और एक ही प्रेम, एक ही चित्त, और एक ही मनसा रखो।


केवल इतना करो कि तुम्हारा चाल–चलन मसीह के सुसमाचार के योग्य हो कि चाहे मैं आकर तुम्हें देखूँ, चाहे न भी आऊँ, तुम्हारे विषय में यही सुनूँ कि तुम एक ही आत्मा में स्थिर हो, और एक चित्त होकर सुसमाचार के विश्‍वास के लिये परिश्रम करते रहते हो,


“परमेश्‍वर यहोवा यों कहता है : उस दिन तेरे मन में ऐसी ऐसी बातें आएँगी कि तू एक बुरी युक्‍ति भी निकालेगा;


कि जो कुछ पहले से तेरी सामर्थ्य और मति से ठहरा था वही करें।


वे मेम्ने से लड़ेंगे, और मेम्ना उन पर जय पाएगा, क्योंकि वह प्रभुओं का प्रभु और राजाओं का राजा है, और जो बुलाए हुए और चुने हुए और विश्‍वासी हैं वे उसके साथ हैं; वे भी जय पाएँगे।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों