प्रकाशितवाक्य 16:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तब मैं ने पानी के स्वर्गदूत को यह कहते सुना, “हे पवित्र, जो है और जो था, तू न्यायी है और तू ने यह न्याय किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 तभी मैंने जल के स्वामी स्वर्गदूत को यह कहते सुना: “वह तू ही है जो न्यायी है, जो था सदा-सदा से, तू ही है जो पवित्र। तूने जो किया है वह न्याय है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और मैं ने पानी के स्वर्गदूत को यह कहते सुना, कि हे पवित्र, जो है, और जो था, तू न्यायी है और तू ने यह न्याय किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तब मैंने जल के स्वर्गदूत को यह कहते सुना, “हे परमपावन! जो है और जो था, तेरे ये निर्णय न्यायसंगत हैं; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 तब मैंने जल के स्वर्गदूत को यह कहते हुए सुना : हे पवित्र! जो है और जो था, तू धर्मी है, क्योंकि तूने इन बातों का न्याय किया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 तब मैंने सारे जल के अधिकारी स्वर्गदूत को यह कहते हुए सुना: “आप, जो हैं, जो थे, धर्मी हैं, परम पवित्र, उचित हैं आपके निर्णय, अध्याय देखें |