न्यायियों 5:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 और इस्साकार के हाकिम दबोरा के संग हुए, जैसा इस्साकार वैसा ही बाराक भी था; उसके पीछे लगे हुए वे तराई में झपटकर गए। रूबेन की नदियों के पास बड़े बड़े काम मन में ठाने गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 इस्साकार के नेता दबोरा के साथ थे। इस्साकर का परिवार समूह बाराक के प्रति सच्चा था। वे वयक्ति पैदल ही घाटी में भेजे गए। “रूबेन के सैनिक बड़बड़ाए, वे क्या करें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 और इस्साकार के हाकिम दबोरा के संग हुए, जैसा इस्साकार वैसा ही बाराक भी था; उसके पीछे लगे हुए वे तराई में झपटकर गए। रूबेन की नदियों के पास बड़े बड़े काम मन में ठाने गए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 इस्साकार के शासक दबोराह के साथ आए; इस्साकार बारक के प्रति निष्ठावान था। वे उसके पीछे घाटी में उतर पड़े। किन्तु रूबेन कुल के गोत्र अपने-अपने हृदय टटोलते रह गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 यिस्साकार के शासक दबोरा के साथ थे. इस्साखार बाराक के प्रति ईमानदार बना रहा. रियूबेन की टुकड़ियों के बीच में हृदय के पक्के इरादे पाए गए. घाटी में वे उसके पीछे लपक पड़े. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 और इस्साकार के हाकिम दबोरा के संग हुए, जैसा इस्साकार वैसा ही बाराक भी था; उसके पीछे लगे हुए वे तराई में झपटकर गए। रूबेन की नदियों के पास बड़े-बड़े काम मन में ठाने गए। अध्याय देखें |