न्यायियों 5:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 एप्रैम में से वे आए जिसकी जड़ अमालेक में है; हे बिन्यामीन, तेरे पीछे तेरे दलों में, माकीर में से हाकिम, और जबूलून में से सेनापति का दण्ड लिए हुए उतरे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 “एप्रैम के कुछ लोग अमालेक के पहाड़ी प्रदेश में बसे। ऐ बिन्यामीन, तुम्हारे बाद वे लोग और तुम्हारे लोग आए। माकीर के परिवार समूह से सेनापति आगे आए। काँसे के दण्ड सहित नायक आए जबूलून परिवार समूह से। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 एप्रैम में से वे आए जिसकी जड़ अमालेक में है; हे बिन्यामीन, तेरे पीछे तेरे दलों में, माकीर में से हाकिम, और जबूलून में से सेनापति दण्ड लिए हुए उतरे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश से वे घाटी में आए। ओ बिन्यामिन के कुल, तेरे पीछे तेरे सम्बन्धी गए। माकीर गोत्र से सेना-नायक, शास्त्रियों की लाठी वहन करनेवाले जबूलून कुल के लोग नीचे उतरे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 एफ्राईम से वे लोग नीचे उतर आए, जिनका मूल अमालेक में है. ओ बिन्यामिन, तुम्हारे लोगों के साथ तुम्हारा अनुगमन करते हुए, माखीर से सेनापति नीचे उतर आए. ज़ेबुलून से वे आए, जो अपने झंडे लिए हुए थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 एप्रैम में से वे आए जिसकी जड़ अमालेक में है; हे बिन्यामीन, तेरे पीछे तेरे दलों में, माकीर में से हाकिम, और जबूलून में से सेनापति का दण्ड लिए हुए उतरे; (न्या. 2:15) अध्याय देखें |