न्यायियों 3:29 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 उस समय उन्होंने कोई दस हज़ार मोआबियों को मार डाला; वे सब के सब हृष्ट पुष्ट और शूरवीर थे, परन्तु उनमें से एक भी न बचा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 इस्राएल के लोगों ने मोआब के लगभग दस हजार बलवान और साहसी व्यक्तियों को मार डाला। एक भी मोआबी भागकर बच न सका। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 उस समय उन्होंने कोई दस हजार मोआबियों को मार डाला; वे सब के सब हृष्ट पुष्ट और शूरवीर थे, परन्तु उन में से एक भी न बचा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 उन्होंने उस समय मोआबी सेना के दस हजार बलिष्ठ और शक्तिवान सैनिक मार डाले। एक भी सैनिक भाग न सका। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 उस समय उन्होंने लगभग दस हज़ार मोआबियों को मार डाला. ये सभी हष्ट-पुष्ट पुरुष थे. इनमें से एक भी बचकर निकल न सका. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201929 उस समय उन्होंने लगभग दस हजार मोआबियों को मार डाला; वे सब के सब हष्ट-पुष्ट और शूरवीर थे, परन्तु उनमें से एक भी न बचा। अध्याय देखें |