न्यायियों 21:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 तब सारी मण्डली ने उन बिन्यामीनियों के पास जो रिम्मोन नामक चट्टान पर थे कहला भेजा, और उनसे संधि की घोषणा की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 तब इस्राएल के लोगों ने बिन्यामीन के लोगों के पास एक सन्देश भेजा। उन्होंने बिन्यामीन के लोगों के साथ शान्ति—सन्धि करने का प्रस्ताव रखा। बिन्यामीन के लोग रिम्मोन की चट्टान नामक स्थान पर थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 तब सारी मण्डली ने उन बिन्यामीनियों के पास जो रिम्मोन नाम चट्टान पर थे कहला भेजा, और उन से संधि का प्रचार कराया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 इस्राएली मण्डली ने रिम्मोन की चट्टान में रहनेवाले बिन्यामिनियों के पास सन्देश भेजा और उनके साथ शान्ति स्थापित की। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 तब सारी सभा ने उन बिन्यामिन वंशजों को, जो रिम्मोन चट्टान के क्षेत्र में आसरा लिए हुए थे, संदेश भेजा और उनके साथ शांति की घोषणा की. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 तब सारी मण्डली ने उन बिन्यामीनियों के पास जो रिम्मोन नामक चट्टान पर थे कहला भेजा, और उनसे संधि की घोषणा की। अध्याय देखें |