न्यायियों 20:46 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)46 तब बिन्यामीनियों में से जो उस दिन मारे गए वे पच्चीस हज़ार तलवार चलानेवाले पुरुष थे, और ये सब शूरवीर थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल46 उस दिन बिन्यामीन की सेना के पच्चीस हजार सैनिक मारे गए। उन सभी व्यक्तियों के पास तलवारें थीं। बिन्यामीन के वे लोग वीर योद्धा थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible46 तब बिन्यामीनियों में से जो उस दिन मारे गए वे पच्चीस हजार तलवार चलाने वाले पुरूष थे, और थे सब शूरवीर थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)46 इस प्रकार उस दिन बिन्यामिनियों के पच्चीस हजार सैनिक मारे गए। ये तलवार चलानेवाले सैनिक और शूरवीर योद्धा थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल46 इसलिये उस दिन वध किए सैनिकों की सारी गिनती पच्चीस हज़ार हो गई. से सभी कुशल हज़ार सैनिक थे-तलवार चलाने में निपुण. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201946 तब बिन्यामीनियों में से जो उस दिन मारे गए वे पच्चीस हजार तलवार चलानेवाले पुरुष थे, और ये सब शूरवीर थे। अध्याय देखें |