न्यायियों 14:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 और यदि तुम उसे न बता सको, तो तुम को मुझे तीस कुर्ते और तीस जोड़े कपड़े देने पड़ेंगे।” उन्होंने उससे कहा, “अपनी पहेली कह कि हम उसे सुनें।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 किन्तु यदि तुम इसका उत्तर न निकाल सके तो तुम्हें तीस सूती कमीज़ें और तीस जोड़े वस्त्र मुझे देने होंगे।” अत: तीस व्यक्तियों ने कहा, “पहले अपनी पहेली सुनाओ, हम इसे सुनना चाहते हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और यदि तुम उसे न बता सको, तो तुम को मुझे तीस कुर्ते और तीस जोड़े कपड़े देने पड़ेंगे। उन्होंने उस से कहा, अपनी पहेली कह, कि हम उसे सुनें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 परन्तु यदि तुम मुझे नहीं बता सकोगे कि वह क्या है तो तुम मुझे तीस कमीज और उत्सव के तीस वस्त्र देना।’ उन्होंने शिमशोन से कहा, ‘पहेली बुझाओ। हम उसको सुनेंगे।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 मगर, यदि तुम इसका उत्तर न दे सको, तो तुम्हें मुझे तीस बाहरी वस्त्र और तीस जोड़े कपड़े देना पड़ेंगे.” उन्होंने उत्तर दिया, “पेश करो अपनी पहेली, हम सुन रहे हैं.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 और यदि तुम उसे न बता सको, तो तुम को मुझे तीस कुर्ते और तीस जोड़े कपड़े देने पड़ेंगे।” उन्होंने उनसे कहा, “अपनी पहेली कह, कि हम उसे सुनें।” अध्याय देखें |