न्यायियों 10:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 तौभी तुम ने मुझे त्यागकर पराये देवताओं की उपासना की है; इसलिये मैं फिर तुम को न छुड़ाऊँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 किन्तु तुमने मुझको छोड़ा है। तुमने अन्य देवताओं की उपासना की है। इसलिए मैंने तुम्हें फिर बचाने से इन्कार किया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 तौभी तुम ने मुझे त्यागकर पराथे देवताओं की उपासना की है; इसलिथे मैं फिर तुम को न छुड़ाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 फिर भी तुमने मुझे त्याग कर अन्य देवताओं की पूजा की। इसलिए अब मैं तुम्हें फिर मुक्त नहीं करूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 यह सब होने पर भी तुमने मुझे भुला दिया और अन्य देवताओं की सेवा-उपासना की, इस कारण अब मैं तुम्हें न छुड़ाऊंगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 तो भी तुम ने मुझे त्याग कर पराए देवताओं की उपासना की है; इसलिए मैं फिर तुम को न छुड़ाऊँगा। अध्याय देखें |