न्यायियों 10:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 फिर जब सीदोनी, और अमालेकी, और माओनी लोगों ने तुम पर अन्धेर किया; और तुम ने मेरी दोहाई दी, तब मैं ने तुम को उनके हाथ से भी न छुड़ाया? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 तुम लोग तब चिल्लाए जब सीदोन के लोगों, अमालेकियों और मिद्यानियों ने तुम पर प्रहार किया। मैंने उन लोगों से भी तुम्हें बचाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 फिर जब सीदोनी, और अमालेकी, और माओनी लोगोंने तुम पर अन्धेर किया; और तुम ने मेरी दोहाई दी, तब मैं ने तुम को उनके हाथ से भी न छुड़ाया? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 जब सीदोनी, अमालेकी और माओनी जातियों ने तुम पर अत्याचार किया और तुमने मेरी दुहाई दी, तब मैंने तुम्हें उनके हाथ से मुक्त नहीं किया था? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 और, जब सीदोनी, अमालेक तथा माओनी तुम्हें सता रहे थे, तुमने मेरी दोहाई दी, और क्या मैंने तुम्हें उनकी अधीनता से नहीं छुड़ाया? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 फिर जब सीदोनी, और अमालेकी, और माओनी लोगों ने तुम पर अंधेर किया; और तुम ने मेरी दुहाई दी, तब मैंने तुम को उनके हाथ से भी न छुड़ाया? (भज. 106: 42, 43) अध्याय देखें |