न्यायियों 1:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 और तब यहूदी पहाड़ी देश, और दक्खिन देश, और नीचे के देश में रहनेवाले कनानियों से लड़ने को गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 उसके बाद यहूदा के लोग कुछ अन्य कनानी लोगों से युद्ध करने के लिए गए। वे कनानी पहाड़ी प्रदेशों, नेगेव और समुद्र के किनारे की पहाड़ियों मे रहते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 और तब यहूदी पहाड़ी देश और दक्खिन देश, और नीचे के देश में रहने वाले कनानियों से लड़ने को गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तत्पश्चात् यहूदा के वंशज कनानी जाति के उन लोगों से युद्ध करने गए, जो पहाड़ी क्षेत्र, नेगेब प्रदेश और निचले भूमि-प्रदेश में निवास करते थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 इसके बाद यहूदाह गोत्रज उन कनानियों से युद्ध करने निकल पड़े, जो नेगेव के पहाड़ी इलाकों में तथा तराई में रह रहे थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 और तब यहूदी पहाड़ी देश और दक्षिण देश, और नीचे के देश में रहनेवाले कनानियों से लड़ने को गए। अध्याय देखें |