Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 6:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 ताकि तुझ को बुरी स्त्री से बचाए और पराई स्त्री की चिकनी–चुपड़ी बातों से बचाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 जो तुझे चरित्रहीन स्त्री से और भटकी हुई कुलटा की फुसलाती बातों से बचाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 ताकि तुझ को बुरी स्त्री से बचाए और पराई स्त्री की चिकनी चुपड़ी बातों से बचाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 ये तुम्‍हें बुरी स्‍त्री से, व्‍यभिचारिणी स्‍त्री के मीठे बोल से बचाएंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 ये तुझे बुरी स्‍त्री अर्थात् व्यभिचारिणी की चिकनी-चुपड़ी बातों से बचाए रखेंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 कि बुरी स्त्री से तुम्हारी रक्षा की जा सके व्यभिचारिणी की मीठी-मीठी बातों से.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 6:24
7 क्रॉस रेफरेंस  

पर उसने अस्वीकार करते हुए अपने स्वामी की पत्नी से कहा, “सुन, जो कुछ इस घर में है मेरे हाथ में है; उसे मेरा स्वामी कुछ नहीं जानता, और उसने अपना सब कुछ मेरे हाथ में सौंप दिया है।


तब तू पराई स्त्री से भी बचेगा जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है,


हे मेरे पुत्र, तू अपरिचित स्त्री पर क्यों मोहित हो, और पराई को क्यों छाती से लगाए?


क्योंकि पराई स्त्री के ओठों से मधु टपकता है, और उसकी बातें तेल से भी अधिक चिकनी होती हैं;


ऐसी बातें कह कहकर, उसने उसको अपनी प्रबल माया में फँसा लिया; और अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से उसको अपने वश में कर लिया।


तब तू पराई स्त्री से बचेगा, जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है।


मैं ने मृत्यु से भी अधिक दु:खदाई एक वस्तु पाई, अर्थात् वह स्त्री जिसका मन फन्दा और जाल है और जिसके हाथ हथकड़ियाँ हैं (जिस पुरुष से परमेश्‍वर प्रसन्न है वही उससे बचेगा, परन्तु पापी उसका शिकार होगा)।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों